पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं वहीं प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर अलग-अलग तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है. आज इसी के तहत महराजगंज जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने थर्ड जेंडर और बीएलओ के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया ।
पढ़ें :- 'UP-बिहार से आए लोगों ने महाराष्ट्र में हिन्दी थोपी तो मैं मारूंगा लात...' MNS प्रमुख राज ठाकरे के बिगड़े बोल
बैठक में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के साथ वार्ता करते हुए डीएम ने कहा कि चुनाव सबकी भागीदारी से ही सही मायने में पूरा होता है और चुकी आप लोग भी समाज व लोकतंत्र के प्रमुख हितधारक हैं. इसलिए आपका चुनाव में मतदान करना लोकतंत्र की सफलता के लिए बेहद आम है ।
डीएम अनुनय झा ने कहा कि 01 जून को निर्धारित चुनाव में अपना वोट अवश्य दें और अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी ट्रांसजेंडर मतदाता और किसी साथी का वोटर कार्ड नहीं बना है, तो यहां नोट करा दें। प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर वोटर कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने सभी बीएलओ को अगले 10 दिनों में ट्रांसजेंडर सहित वंचित वर्ग के छूटे हुए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा शत-प्रतिशत वोटिंग को सुनिश्चित करना है।