लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा(UPSC Preliminary Examinatio) आयोजित हुई। जिलाधिकारी विशाख जी (DM Lucknow Vishakh G) ने परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट
जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया । जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान परीक्षा कंट्रोल रूम व सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। ज़िलाधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 91 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही यूपीएससी के तरफ से 5 वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षणीय दायित्व भी दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद के 91 केंद्रों पर उक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। जिसमे कुल 40029 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।