Thyroid Problem: थायराइड की समस्या बेहद गंभीर समस्या है। शरीर में हार्मोन की कमी या अधिकता की वजह से थायराइड की बीमारी होती है। स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ के अनुसार महिलाओं में थायराइड (Thyroid) की समस्या का खतरा मोटापा, डायबिटीज और हाइ ब्लडप्रेशर जैसी समस्याओं के कारण रहता है। थायराइड की समस्या से बचने के लिए खानपान और जीवनशैली का खास ध्यान रखना चाहिए।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
हेल्दी डाइट का सेवन करने से थायराइड ( Thyroid) को नियंत्रित करने में हेल्प कर सकता है। डाइट में जीरा, धनिया, हरी पत्तियां, खजूर, नारियल पानी, अदरक और अनाज का सेवन करें।
थायराइट (Thyroid) को निंयत्रित करने के लिए व्यायाम जरुर करें। नियमित डॉक्टर्स से थायराइड (Thyroid) की जांच और सलाह जरुर लेते रहे। पर्याप्त नींद जरुर लें। साथ ही अगर स्मोकिंग या शराब का सेवन करतते हैं तो इसे कम करने से भी थायराइड कंट्रोल करने में हेल्प हो सकती है।