Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hair Care Tips: क्या आप भी जल्दी जल्दी में गीले बालों में करती हैं कंघी, तो जान लें होने वाली नुकसान और कंघी करने का सही तरीका

Hair Care Tips: क्या आप भी जल्दी जल्दी में गीले बालों में करती हैं कंघी, तो जान लें होने वाली नुकसान और कंघी करने का सही तरीका

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Hair Care Tips: अक्सर स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने की जल्दी में कई महिलाएं और लड़कियां गीले बालों में ही कंघी करने लगती है। गीले बालों में कंघी करने और सुलझाने से बाल डैमेज होने का खतरा रहता है। गीले बालों में कंघी करने से बाल बेजान और कमजोर होने लगते है।

पढ़ें :- Benefits of Ratanjot: बालों का झड़ना, डैंड्रफ और असमय सफेद होना तमाम समस्याओं के लिए रामबाण है रतनजोत

गीले बालों में कंघी करने से स्कैल्प कमजोर हो जाती है। क्योंकि इस दौरान स्कैल्प के पोर फुले होते है इस दौरान कंघी करने से बाल कमजोर हो जाते है। जिससे बाल जड़ों से टूटने लगते है। इसलिए बाल सूखाने के बाद ही कंघी करें।

कंघी करने का होता है ये सही तरीका

हेयर वॉश करने के बाद बालों में सीरम लगाएं। इससे बाल मुलायम हो जाएंगे। इसके बाद भी बाल उलझे हो जो कंघी से सुलझाने की बजाय इसे पहले उंगिलयों से अलग अलग करें। फिर बालों को दो हिस्सों में बांट लें। इससे आप बहुत ही आराम से कंघी भी कर लेगी और बाल टूटेंगे भी कम।

पढ़ें :- Hair Color: पहली बार बालों में कराने जा रही हैं कलर, तो जरुर ध्यान में रखें ये बातें
Advertisement