क्या आप उन लड़कियों में से हैं जिन्हें लड़कों के साथ दोस्ती करना ज़्यादा पसंद है? अगर हाँ, तो फिर आप बाक़ी लड़कियों से बहुत अलग हैं और ज़िन्दगी के तजुर्बे भी कुछ अलग ही किस्म के होते होंगे आपके!
पढ़ें :- डेंगू या मलेरिया होने पर मां अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है या नहीं
1) समाज की क़ातिल नज़रें सब आपको घूर-घूर कर देखते होंगे कि कैसे आप लड़कों के साथ हैंग आउट करती हैं! अब क्या करें, ढकियानूसी समाज अब भी यही सोचता है कि लड़के और लड़कियाँ कुछ भी हो सकते हैं लेकिन दोस्त नहीं!
2) हर काम फ़टाफ़ट अब लड़कों की कंपनी में रहती होंगी तो हर काम जल्दी से हो जाता होगा! चाहे तैयार होना हो, होमवर्क करना हो या कोई भी किसी भी तरह की बात समझनी हो!
3) टेक्निकल क्वीन आपकी सहेलियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के बारे में ख़ाक पता नहीं होगा लेकिन आप के लिए उन्हें संभालना बाएँ हाथ का खेल है!
4) इश्क़ के लिंक–अप्स अब चूंकि आप लड़कों के इर्द-गिर्द ही ज़्यादा पायी जाती हैं, हर कोई आपको आपके ही किसी ना किसी दोस्त के साथ लिंक करता होगा! ख़ुद आपको भी पता चलता होगा कि कल आपका अफ़ेयर एक लड़के के साथ था तो आज किसी और के साथ है और कल के लिए कोई नया लड़का तैयार किया जा रहा है!
पढ़ें :- PTM में क्या सिर्फ टीचर्स की ही सुनकर चले आते हैं आप, टीचर्स से अपने बच्चों के बारे में ये सवाल पूछे ये सवाल
5) गालियों की उस्ताद नहीं, ये नहीं कह रहा कि आप गालियाँ देती होंगी पर हाँ, लड़कों के साथ रहते-रहते आपको गालियों में तो पीएचडी करवा ही दी गयी होगी अब तक! खैर, गालियाँ देने और समझने में बहुत फ़र्क है!