Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. PTM में क्या सिर्फ टीचर्स की ही सुनकर चले आते हैं आप, टीचर्स से अपने बच्चों के बारे में ये सवाल पूछे ये सवाल

PTM में क्या सिर्फ टीचर्स की ही सुनकर चले आते हैं आप, टीचर्स से अपने बच्चों के बारे में ये सवाल पूछे ये सवाल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

स्कूलों में बच्चों पीटीएम यानि पैरेंट्स टीचर मीटिंग होती है। जिसमें टिचर्स बच्चों को उनके हाल के बारे में बताते रहते है। पीटीएम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। पेरेट्स को हमेशा इस मीटिंग में जाना चाहिए। ताकि उन्हें अपने बच्चों की शैतानी और पढ़ाई के बारे में पता रहे। कई बार अभिभावक सिर्फ टीचरर्स की बात सुनकर चले जाते हैं और उन्हें पता ही नहीं होता टीचर्स से बच्चों को क्या सवाल पूछना चाहिए।

पढ़ें :- Child Care: सर्दियों में बच्चों को हो जाता है बार बार सर्दी जुकाम, तो अपनाएं दादी नानी का ये घरेलू नुस्खा
पढ़ें :- feed these super foods to children: अपने बच्चों को डेली खिलाएं ये दो सुपरफूड्स तेजी से बढ़ेगी मेमोरी और इम्यूनिटी

पीटीएम में आप टीचर्स से अपने बच्चों के बारे में ये सवाल पूछे-
मेरा बच्चा स्कूल में एक्टिवली पार्टिसिपेट करता है और क्लास में अपना ध्यान लगाता है।
मेरा बच्चा किस सब्जेक्ट में स्ट्रॉंग है और किस सब्जेक्ट में उसे अभी मेहनत करने की जरुरत है।
मेरा बच्चा स्कूल में कैसा बिहेवियरल करता है और बाकी बच्चों के साथ फ्रेंडली रहता है या नहीं।
बच्चे को किसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी में इंटरेस्ट है। वो किसमें पार्ट लेने के लिए सबसे आगे रहता है।
क्लास में वो अपनी चीजों का ध्यान रखता है या डेस्क पर ऐसे ही उसकी चीजें पड़ी रहती हैं।
बच्चा अगर पढ़ाई में वीक है तो उसके लिए अलग से ट्यूशन लगवाने की जरुरत है।
बच्चा क्लास में कुछ ऐसा तो नहीं करता जिसके बारे में हमे पता न हो और हमें उस बारे में जानने की जरुरत हो।
बच्चे की ग्रोथ के लिए हम उसकी किस तरह से हेल्प कर सकते हैं।

इस तरह के सवाल पूछकर आपको बच्चे के बारे में काफी चीजें पता चल जाएंगी। जो आप घर में उसके बारे में नोटिस करते हैं क्या वो स्कूल में भी वैसा करता है। जब दोनों चीजें एक-सी होंगी तो आपको आइडिया लग जाएगा कि उसे किस तरह से संभालना है और उसे ठीक करना है। क्योंकि बच्चे का बिहेवियरल जितना अच्छा होगा उसके लिए आगे चलकर उतना ही बेहतर होगा।

Advertisement