पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: इंडो नेपाल बॉर्डर ठूठीबारी के धरमौली में स्थित सीएचसी केंद्र पर मरीज की शिकायत पर पहुंचे महराजगंज मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० श्रीकांत शुक्ला के निरीक्षण में नियुक्त डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। जिसके बाद चिकित्साधिकारी ने डॉक्टर के विरुद्ध अक्टूबर माह का वेतन बाधित करते हुए सीएचसी अधीक्षक निचलौल को कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में इमरजेंसी ड्यूटी और रात्रि में अस्पताल में डॉक्टर को निवास करने की सख्त हिदायत दी है। मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी कस्बा निवासी छेदी रौनियार को एक पागल कुत्ते के काट लिया था, जिसके बाद उक्त मरीज जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरमौली इलाज कराने पहुंचा तो तैनात डॉक्टर साहब अस्पताल में ताला बंद कर नदारत रहे। ऐसे में मरीज द्वारा इसकी जानकारी जब जिलाधिकारी महराजगंज को दी गई तो जांच का जिम्मा सीएमओ को सौंपा गया। महराजगंज सीएमओ डॉ० श्रीकांत शुक्ला औचक निरीक्षण और जांच करने ठूठीबारी के धरमौली सीएचसी पहुंचे तो डॉक्टर गायब मिले और वहां मौजूद फार्मासिस्ट एसएस वर्मा से समस्त अभिलेखों जांच कर अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया है। गायब डॉक्टर के संबंध में सीएचसी अधीक्षक द्वारा तैनात डॉक्टर को दो दिनों के लिए निचलौल सीएचसी से संबद्ध किया गया था। जिसके बाद सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि भविष्य में ठूठीबारी सीएचसी में तैनात डॉक्टर की ड्यूटी निचलौल नहीं लगाई जाय, साथ ही अनुपस्थित डॉक्टर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए अक्टूबर माह का वेतन बाधित कर दिया।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- सीएचसी पर डॉक्टर नदारत,वेतन बाधित—मरीज की शिकायत पर धरमौली पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी
सीएचसी पर डॉक्टर नदारत,वेतन बाधित—मरीज की शिकायत पर धरमौली पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी
By विजय चौरसिया
Updated Date