Dr. Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह गुरुवार को 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। हर कोई उन्हें यादकर श्रद्धांजलि दे रहा है और उनसे जुड़ी हुई बातों को साझा कर रहा है। अब 2009 से उनसे जुड़ी हुई बात एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है, जब स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, तब उनकी लगभग 10 से 12 घंटे लंबी कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद मनमोहन सिंह जब होश में आए तो उन्होंने अपनी सेहत के बारे में डॉक्टर से कोई सवाल नहीं किया। उनका पहला सवाल देश ओर कश्मीर की खैरियत से जुड़ा हुआ था। ये बातें पूर्व पीएम का इलाज करने वाले वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. रमाकांत पांडा ने एक इंटरव्यू के दौरान एनडीटीवी से साझा की थीं।
पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack : संघ प्रमुख की तीखी टिप्पणी, बोले- राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है, राजा को निभाना चाहिए अपना कर्तव्य
डॉ रमाकांत पांडा ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, जब हमने उनकी हार्ट सर्जरी पूरी की, रात को हमने सांस लेने वाली पहली नली निकाली जिससे वह बात कर पाएं, तो उन्होंने मुझसे सबसे पहले पूछा, मेरा देश कैसा है? कश्मीर कैसा है? इस पर मैंने कहा आपने मुझसे अपनी सर्जरी के बादे में कुछ नहीं पूछा। इस पर पूर्व पीएम ने कहा था कि, उन्हें पता है कि मैं ठीक रहूंगा।
उस दौरन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने था कि, मुझे अपनी सर्जरी नहीं बल्कि अपने देश की चिंता है। इंटरव्यू के दौरान डॉ रमाकांत पांडा ने आगे कहा था कि, ऐसी सर्जरी के बाद मरीज अक्सर सीने में दर्द की शिकायत करते हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी किसी चीज के बारे में नहीं पूछा या शिकायत नहीं की। यह एक मजबूत इंसान की निशानी थी। उन्होंने बताया, हर बार जब वे सर्जरी के बाद जांच के लिए आते थे तो हम उन्हें लेने के लिए अस्पताल के गेट पर जाते थे। लेकिन उन्होंने हमेशा हमें मना करते थे।