Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से डॉ. एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से डॉ. एस सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी

By Sudha 
Updated Date

पटना। बिहार राज्य में इन दिनों चुनावी हलचल मची हुई है। क्या नेता, क्या अधिकारी सब आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करते दिख रहें है। इधर विधानसभा चुनाव के लिये वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ ने अपर मुख्य सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है और अब चर्चा है कि वे जेडीयू के टिकट पर नवादा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा से लेकर शहरी विकास तक कई अहम सुधार किए हैं। साफ छवि और दूरदर्शी सोच के लिए वे प्रशासनिक circles में जाने जाते हैं।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

बिहार के शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव पद पर कार्यरत डॉ. एस सिद्धार्थ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नीतीश सरकार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन सौंपा है। मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार, उनका आवेदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंच गया है। चर्चा है कि एस सिद्धार्थ जेडीयू के टिकट पर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में नवादा जिले से किस्मत आजमा सकते हैं।

डॉ. एस सिद्धार्थ 1991 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। वे 30 नवंबर, 2025 को रिटायर होने वाले थे। खासकर शहरी विकास विभाग में रहते हुए उन्होंने पटना मेट्रो की योजना को आकार दिया। के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करवाई और महानगर क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान बनाने की प्रक्रिया शुरू करवाई। उनके कार्यकाल में शहरी सुधारों से जुड़े कई नियम और कानून भी लागू किए गए। बताते चले कि नवंबर में डॉ. एस सिद्धार्थ को होना था रिटायरमेंट,पर उन्होंने रिटायरमेंट के पहले ही ले लिया वीआरएस।

Advertisement