नई दिल्ली। देश में अब ड्रोन से भी मिसाइल दागे जा सकेंगे। शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। भारत ने एक ऐसी मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया, जिसे ड्रोन में लगाकर दुश्मन के ठिकानों पर लॉन्च किया जा सकता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने बताया कि यह भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि है।
पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
आंध्र प्रदेश के कुरनूल में नेशनल ओपन रेंज में मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। राजनाथ सिंह ने पोस्ट में लिखा, भारत की रक्षा क्षमताओं को एक बड़ी मजबूती देते हुए, डीआरडीओ ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज में मानवरहित यान से दागे जाने वाली सटीक मारक क्षमता वाली मिसाइल ULPGM-V3 का सफल परीक्षण किया। ULPGM-V3 एक एक्सटेंडेड-रेंज वेरिएंट है, जिसे ULM-ER भी कहा जाता है। बेंगलुरु में 10-14 फरवरी को हुए एयरो इंडिया 2025 में भी इसको प्रदर्शित किया गया था। अडानी और भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने ULPGM V3 का निर्माण किया है। जबकि डीआरडीओ के पास इसको विकसित करने और परीक्षण की जिम्मेदारी है। ULPGM के तीन वेरिएंट हैं, ULPGM V1, ULPGM V2 और ULPGM V3 इन तीनों में मुख्यरूप से इनकी परफॉर्मेंस और रेंज का अंतर है।
In a major boost to India’s defence capabilities, @DRDO_India has successfully carried out flight trials of UAV Launched Precision Guided Missile (ULPGM)-V3 in the National Open Area Range (NOAR), test range in Kurnool, Andhra Pradesh.
Congratulations to DRDO and the industry… pic.twitter.com/KR4gzafMoQ
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 25, 2025
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
क्या है खासियत?
डीआरडीओ की वेबसाइट पर बताया गया कि यह एक एयर-टू-सरफेस यानी हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइल है। जिसे रात और दिन दोनों ही ऑपरेशंस में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें लगा इमेजिन इंफ्रारेड सीकर इसे दिन और रात के ऑपरेशन के लिए सक्षम बनाता है और इसमें निष्क्रिय होमिंग की सुविधा भी है।
In a major boost to India’s defence capabilities, DRDO successfully carried out flight trials of UAV Launched Precision Guided Missile (ULPGM)-V3 in the National Open Area Range (NOAR), test range in Kurnool, Andhra Pradesh. ULPGM-V3 is an enhanced version of the ULPGM-V2 missile… pic.twitter.com/WMqSzfgYmw
— DRDO (@DRDO_India) July 25, 2025
पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...
इस फायर-एंड-फॉरगेट मिसाइल का वजन 12.5 किलोग्राम है, जिसे एक छोटी डुअलथ्रस्ट प्रोपल्शन यूनिट संचालित करती है। दिन में इसकी रेंज 4 किलोमीटर तक है और रात के समय में यह 2.5 किलोमीटर की रेंज में मार करने में सफल है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि विभिन्न वॉरहेड्स और गोला-बारूद का इस्तेमाल किया जा सके और इस सबके साथ ये मूविंग टारगेट्स यानी गतिशील लक्ष्यों पर भी हमला करने में सक्षम है।
रिपोर्ट: सतीश सिंह