Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. water poisoning: जरुरत से पानी पीने से हो सकता है वाटर प्वाइजनिंग, सामने आया मामला

water poisoning: जरुरत से पानी पीने से हो सकता है वाटर प्वाइजनिंग, सामने आया मामला

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सेहतमंद रहने के लिए डेली आठ से दस गिलास पानी पीना बहुत जरुरी होता है। क्योंकि शरीर में पर्याप्त पानी बहुत जरुरी है। वहीं इसकी कमी होने पर शरीर में कई तरह की परेशानियां होने लगती है। स्किन ड्राई होने लगती है, किडनी और लिवर से संबंधित दिक्कतें होने लगती है। वहीं अगर शरीर की आवश्यकता से अधिक पानी पिया जाय तो यह वाटर प्वाइजनिंग हो सकता है।

पढ़ें :- लोहे की कढ़ाई में इन चीजों को पकाने से शरीर को होते है कई नुकसान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टेक्सास में एक वाटर प्‍वाइजन‍िंग का मामला सामने आया है। यहां 74 साल के जॉन पुटनाम नाम के शख्स को बहुत ज्‍यादा पानी पीने की आदत है और एक द‍िन बहुत ज्‍यादा पानी पीने के बाद उन्‍हें दिल के दौरे जैसे लक्षण दिखाई देने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रात के समय उन्हें बहुत ज्‍यादा थकान और जी म‍िचलाने जैसा महसूस होने लगा। इसके बाद उन्‍हें सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी और सीने में दर्द होने लगा। ये सभी लक्षण हार्ट अटैक के ही हैं।

पुटनाम को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बाद में पता चला कि उन्हें द‍िल का दौरा नहीं पड़ा है, बल्‍क‍ि वाटर प्‍वाइजन‍िंग हुई है। डॉक्‍टर ने बताया क‍ि वाटर प्‍वाइजन‍िंग की परेशानी, बहुत ज्‍यादा पानी पीने की वजह से होता है और इसमें सोडियम की कमी हो जाती है।

पढ़ें :- What are antioxidants: शरीर के लिए बेहद जरुरी होता है एंटीऑक्सीडेंट, जानें कितने होते हैं इसके प्रकार
Advertisement