नई दिल्ली। बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव (Dularchand Yadav) की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने साफ कहा कि दुलारचंद यादव (Dularchand Yadav) की मौत गोली से नहीं हुई है। बता दें कि दुलारचंद (Dularchand) का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम ने किया, जिसमें डॉ. अजय कुमार (Dr. Ajay Kumar) भी शामिल थे।
पढ़ें :- थार से कुचल कर किसने फाड़ा 'टाल के बाहुबली' का फेफड़ा? मृतक दुलारचंद यादव के पोते ने FIR में किया स्पष्ट जिक्र
डॉ. अजय कुमार (Dr. Ajay Kumar) ने बताया कि दुलारचंद को पैर में एंकल ज्वाइंट के पास गोली लगी थी। यह गोली पैर को आर-पार कर गई। डॉक्टरों के अनुसार इस तरह की गोली से मौत होना संभव नहीं है। पोस्टमार्टम से पहले मृत शरीर का एक्स-रे भी कराया गया था, जिसमें भी यही तथ्य सामने आया।
गोली लगने से नहीं हुई दुलारचंद की मौत
डॉ. अजय कुमार (Dr. Ajay Kumar) ने कहा कि शरीर पर कई और जख्म मिले हैं, ज्यादातर घाव छिलने जैसे दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीम सभी सबूतों को ध्यान में रखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) तैयार करेगी। यह बयान सामने आने के बाद इस मामले की दिशा बदल सकती है। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर मौत गोली से नहीं हुई, तो फिर मौत का असली कारण क्या था? फिलहाल पुलिस भी मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) का इंतजार कर रही है और जांच आगे बढ़ा रही है।
पैर में एंकल ज्वाइंट के पास लगी थी गोली
पढ़ें :- दुलारचंद यादव की मौत फेफड़ा फटने और पसलियां टूटने से हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली हैवानियत की पोल
दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर इलाके में तनाव है और यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कई जवाब मिल सकते हैं। बता दें, गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी।