Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Dune Electric Bike : टू व्हीलर मार्केट में टक्कर देने आ रही है ये बाइक, रेंज में सबको पछाड़ देगी

Dune Electric Bike : टू व्हीलर मार्केट में टक्कर देने आ रही है ये बाइक, रेंज में सबको पछाड़ देगी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dune Electric Bike : देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में बूम आने वाला है।  बाजार में टू व्हीलर कंपनियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां  नए दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को ग्राहकों के लिए बाजार में उतार  रही हैं। हाल ही में ई-वाहन निर्माता बैटरी इलेक्ट्रिक (BatteRY Electric) ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को जल्द लॉन्च करने का खुलासा किया है। कंपनी ने बताया है कि इस ई-बाइक का नाम ड्यून (Dune) होगा।

पढ़ें :- Honda Activa Electric Scooter : पेट्रोल की चिंता नहीं करनी होगी , आ रही है 65 km/h टॉप स्पीड वाली स्कूटर, जानें रेंज और कीमत 

कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन Riding Mode – Eco, Comfort and Sports मिलेंगे। ईको मोड में यह ई-बाइक 130 किलोमीटर की रेंज देगी। जबकि स्पोर्ट्स मोड में 100 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। कंपनी ने  बाइक ​की कीमतों को लेकर भी खुलासा किया कि इस बाइक की रेंज 1-1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।

कंपनी ने यह भी दावा किया कि आने वाली Dune ई-बाइक का डिजाइन काफी मस्कुलर होगा और यह कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगी। कंपनी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक बाइक में Digital Instrument Cluster, Bluetooth Connectivity और नेविगेशन जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे।

Advertisement