Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. South Korea Earthquake : दक्षिण कोरिया में बुआन के निकट महसूस किए गए भूकंप के झटके , सहम गए लोग

South Korea Earthquake : दक्षिण कोरिया में बुआन के निकट महसूस किए गए भूकंप के झटके , सहम गए लोग

By अनूप कुमार 
Updated Date

South Korea Earthquake : दक्षिण कोरिया में दक्षिण-पश्चिमी काउंटी बुआन के निकट क्षेत्र में 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी। खबरों के  मुताबिक, यह 2024 में दक्षिण कोरिया में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था लेकिन बुधवार सुबह तक किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं थी।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

खबरों के अनुसार, उत्तरी जिओला प्रांत में अग्निशमन विभाग की एक अधिकारी जो हे-जिन ने बताया कि अधिकारियों को निवासियों से लगभग 80 कॉल प्राप्त हुईं जिनमें उन्होंने भूकंप आने की सूचना दी। उन्होंने कहा कि भूकंप की वजह से बुआन में एक घर की दीवार टूटने की खबर है।

Advertisement