Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम, बढ़ी सियासी हलचल

सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ईडी की टीम, बढ़ी सियासी हलचल

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम गुरुवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। दिल्ली हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद अब ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंची है। ऐसे में अब सियासी हलचल बढ़ गयी है। बताया जा रहा है कि, ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के घर की तालाशी ले रहे हैं। इस मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन भेज चुकी है। केजरीवाल ने 9वें समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत ​नहीं मिली थी।

पढ़ें :- दिल्ली सीएम हाउस में आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी? जांच में जुटी पुलिस

इस बीच दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज वहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि, जिस तरह से पुलिस सीएम के घर के अंदर है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है, उससे लगता है कि सीएम आवास पर छापा मारा गया है। ऐसा लगता है कि सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी है।

Advertisement