Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ईडी ने की भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर बड़ी कार्रवाई, हॉन्गकॉन्ग में जब्त की 253 करोड़ की संपत्ति

ईडी ने की भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर बड़ी कार्रवाई, हॉन्गकॉन्ग में जब्त की 253 करोड़ की संपत्ति

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों के रत्न, जेवरात और बैंक में जमा रकम समेत कुल 253.62 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। एजेंसी का कहना है कि अब तक नीरव मोदी की ओर से धोखाधड़ी के मामले में 2650.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

भगोड़ा हीरा कारोबारी इस समय ब्रिटेन में रह रहा है। पंजाब नेशनल बैंक समेत कई वित्तीय संस्थाओं के साथ हजारों करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की है। उसके प्रत्यर्पण के लिए भी सरकार की ओर से प्रयास किए गए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है।

जून के आखिरी सप्ताह में ही उनके प्रत्यर्पण के मामले में एक और आपत्ति दायर की है। इस मामले में अब अदालत ने अक्टूबर में सुनवाई का फैसला लिया है। इससे साफ है कि नीरव मोदी का प्रत्यर्पण का मामला और जटिल हो गया है। नीरव मोदी के वकील ने अदालत में कहा कि यदि उसका प्रत्यपर्पण किया जाता है तो वह आत्महत्या कर सकते हैं। ऐसे में उनका प्रत्यर्पण करना गलत होगा।

Advertisement