Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चुनाव आयोग की टीम भगवंत मान के घर की तलाशी लेने पहुंची, आप बोली-पुलिस और EC में हिम्मत है तो अमित शाह के घर पर करे रेड 

चुनाव आयोग की टीम भगवंत मान के घर की तलाशी लेने पहुंची, आप बोली-पुलिस और EC में हिम्मत है तो अमित शाह के घर पर करे रेड 

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) के दिल्ली स्थित घर कपूरथला हाउस पर गुरुवार को चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम तलाशी लेने पहुंची है। कपूरथला हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। टीम को फिलहाल अंदर जाने से रोक दिया गया है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

मान के घर पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने कहा कि हमें पैसे बांटने की शिकायत मिली है। हमें 100 मिनट में शिकायत का निपटारा करना है। हमारी FST यहां आई थी, जिसे अंदर नहीं जाने दिया गया। मैं उनसे अनुरोध करने आया हूं कि हमें एक कैमरापर्सन के साथ अंदर जाने दिया जाए। पैसे बांटने की शिकायत cVIGIL ऐप पर मिली थी।’

AAP ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि हार सामने देख, कांप उठी भाजपा। भाजपा की दिल्ली पुलिस पंजाब के CM भगवंत मानजी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं। मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है।

सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। बीजेपी वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं। वाह री बीजेपी!दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे!”

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

AAP ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि बिजवासन सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत अपने चुनाव ऑफिस में लोगों को पैसे बांट रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में खुलेआम लाखों रुपये वोट ख़रीदने के लिये गिने जा रहे हैं। पुलिस और चुनाव आयोग में हिम्मत है तो गृह मंत्री अमित शाह के घर पर रेड करे।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

इस बीच, चुनाव आयोग ने कपूरथला हाउस में किसी भी तरह की छापेमारी की खबरों का खंडन किया है। सूत्रों ने  बताया कि छापेमारी जांच एजेंसियों द्वारा की जाती है। यह चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसी भी तरह की जांच प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करता है।

Advertisement