Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric Mobility Solution : एमजी मोटर इंडिया  ने लॉन्च किए नए Initiatives , उपयोगकर्ताओं को मिलेंगे चार्जिंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब

Electric Mobility Solution : एमजी मोटर इंडिया  ने लॉन्च किए नए Initiatives , उपयोगकर्ताओं को मिलेंगे चार्जिंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब

By अनूप कुमार 
Updated Date

Electric Mobility Solution : देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बढ़ती मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां उपयोगकर्ताओं के लिए पहल कर रहीं है। अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के मालिकों को चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और चार्जिंग से जुड़े सभी सवालों के जवाब के लिए एक एकीकृत प्लेटफॉर्म मिलेगा। JSW MG मोटर इंडिया ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘DriEV.Bharat’ कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक वाहन आधारित कई नवाचारों को लॉन्च किया है। इस कार्यक्रम में MG द्वारा eHUB का लॉन्च शामिल था, जो OEM द्वारा चार्जिंग समाधान के साथ एक ऐप है। प्रोजेक्ट REVIVE, जो कारों से परे EV बैटरियों को फिर से इस्तेमाल करने पर केंद्रित है। EVPEDIA, जो इलेक्ट्रिक कार उपयोगकर्ताओं के लिए भारत का पहला समर्पित शैक्षिक और ज्ञान मंच है। MG-Jio ‘इनोवेटिव कनेक्टिविटी प्लेटफ़ॉर्म’ (MG-Jio ICP), जो सभी आगामी MG वाहनों में मानक होगा। इसकी शुरुआत आगामी विंडसर EV से होगी, जिसे जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली को अगले पांच सालों में प्रदूषण मुक्त करने का किया वादा, जानें पूरा प्लान

इवेंट में पेश किया गया MG का eHUB ऐप भारत में EV चार्जिंग के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन बनने का लक्ष्य रखता है। इसका उद्देश्य देश भर के ग्राहकों के लिए EV चार्जिंग अनुभव को सरल बनाना है, उन्हें एक ही प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करके। कंपनी ने अडानी टोटल एनर्जीज़ लिमिटेड (ATEL), BPCL, चार्जज़ोन, ग्लिडा, HPCL, जियो-BP, शेल, स्टैटिक, जियोन और कई अन्य चार्जिंग नेटवर्क के साथ करार किया है, जो जल्द ही eHUB ऐप के लिए शामिल हो जाएँगे। यह 11 भाषाओं में उपलब्ध है और ट्रिप-प्लानिंग सुविधाओं से भी लैस है। कंपनी ने TERI, लोहम और बैटएक्स के साथ साझेदारी में प्रोजेक्ट रिवाइव भी पेश किया, जिसका उद्देश्य EV बैटरियों को फिर से इस्तेमाल करना है।

Advertisement