Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric Scooter X-MEN 2.0 : अपग्रेडेड वर्जन लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर X-MEN 2.0 लॉन्च,जानें कीमत और खूबियां

Electric Scooter X-MEN 2.0 : अपग्रेडेड वर्जन लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर X-MEN 2.0 लॉन्च,जानें कीमत और खूबियां

By अनूप कुमार 
Updated Date

Electric Scooter X-MEN 2.0 : भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ZELIO Ebikes ने अपनी लोकप्रिय X-MEN स्कूटर का अपग्रेडेड वर्जन लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर X-MEN 2.0 लॉन्च किया है। X-MEN 2.0 को चार अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी शुरुआती कीमत 71,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है। X-MEN 2.0 Electric Scooter को आकर्षक और आधुनिक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

पढ़ें :- Skoda Kylaq : स्कोडा काइलैक के वेरिएंट्स और कीमतों का हुआ ऐलान , शुरू हुई बुकिंग

लो-स्पीड
यह लो-स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की संतोषजनक रेंज का वादा करता है।

लिथियम-आयन बैटरी
एक्स-मेन 2.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिथियम-आयन बैटरी वेरिएंट्स (Lithium-Ion Battery Variants) में 60V 30AH और 74V 32AH शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 87,500 रुपये और 91,500 रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम है।

बिजली की खपत
इसका 60/72V BLDC मोटर प्रति चार्ज केवल 1.5 यूनिट बिजली की खपत करता है। इसके 90 किलो का ग्रॉस वेट और 180 किलो की लोडिंग कैपेसिटी है।

कलर ऑप्शन
इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार कलर ऑप्शन मिलता है जिसमें हरा, सफेद, सिल्वर और लाल रंग शामिल हैं।

पढ़ें :- New Honda Amaze bookings start : नई होंडा अमेज की अनौपचारिक बुकिंग शुरू
Advertisement