Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. एल्विश यादव जल्द ही करेंगे शादी , यूट्यूबर ने खुद रिविल किया वेडिंग लोकेशन और डेट

एल्विश यादव जल्द ही करेंगे शादी , यूट्यूबर ने खुद रिविल किया वेडिंग लोकेशन और डेट

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

Entertainment Upadate: Bigboss OTT 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर खबरों में छा गए हैं । सोशल मीडिया पर इनके काफी चर्चे  हो रहे हैं। हाल ही में कलर्स  के  एक शो में एल्विश ने अपने शादी को लेकर खुलासा किया है। शो को होस्ट करने वाली भारती सिंह ने इनके शादी की डेट और वेडिंग लोकेशन भी बताया है।

पढ़ें :- VIDEO: ​फिल्म बॉर्डर-2 के घर कब आओगे गाने का टीजर रिलीज, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

सेमी फिनाले में किया रिविल

बता दें  कलर्स के कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेमी फाइनल एपिसोड में एल्विश यादव ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात किया। कुकिंग सेशन के दौरान कृष्णा अभिषेक एल्विश से पूछते हैं कि शो के बाद भी खाना बनाओगे या नहीं। इस पर एल्विश कहते हैं कि मैं यहीं बना रहा हूं बस। इसके बाद कृष्णा कहते हैं कि अब एक खाना बनाने वाली ढूंढ लो। इस पर एल्विश कृष्णा का रिप्लाई देते हुए कहते हैं कि मैं बता चुका हूं कि आ रही है।

भारती सिंह ने डेट की रिवील

इस बात का  फायदा उठाते हुए भारती सिंह  ने कहा एल्विश 25 दिसंबर 2025 को शादी करने वाले हैं। इसके बाद कृष्णा एल्विश से कंफर्म करते हैं, तो एल्विश वेडिंग लोकेशन रिवील करते हुए कहते हैं कि उदयपुर में होगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये बात

पढ़ें :- सुपरस्टार राम चरण के फिल्म पैड्डी में मुख्य भूमिका में दिखेंग अभिनेता बोमन ईरानी, 27 मार्च को रामनवमी पर होगी रिलीज

एल्विश यादव ने ये मजाकिया अंदाज में कहा या फिर सीरियस अंदाज में इससे अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है। सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की ये क्लिप काफी वायरल हो रही है। इसके साथ ही फैंस भी इसके लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

 

 

Advertisement