England Playing XI Announced For 1st T20I: इंग्लैंड ने बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफपहले टी20आई मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। लंकाशायर के फिल साल्ट (Phil Salt) विकेटकीपिंग करेंगे और नॉटिंघमशायर के बेन डकेट (Ben Duckett) के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को एकादश में शामिल किया गया है।
पढ़ें :- ICC U-19 ODI World Cup 2026 : भारत के सामने अमेरिका को 107 रनों पर ढेर, हेनिल पटेल ने झटके पांच विकेट
भारत के खिलाफ पहले टी20आई के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
1. बेन डकेट
2. फिल साल्ट (विकेट कीपर)
3. जोस बटलर (कप्तान)
पढ़ें :- श्री अकाल तख्त साहिब के सामने सीएम भगवंत मान ने रखा अपना पक्ष, वीडियो वायरल होने के बाद जमकर हो रही थी आलोचना
4. हैरी ब्रुक
5. लियाम लिविंगस्टोन
6. जैकब बेथेल
7. जेमी ओवरटन
8. गस एटकिंसन
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, अब क्रिकेटरों ने किया विद्रोह, BPL का बॉयकाट, BCB डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग
9. जोफ्रा आर्चर
10. आदिल राशिद
11. मार्क वुड
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
1. संजू सैमसन
2. अभिषेक शर्मा
पढ़ें :- मायावती के जन्मदिन के मौके पर टला बड़ा हादसा,अचानक शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा पर उठे सवाल?
3. तिलक वर्मा
4. सूर्य कुमार यादव
5. हार्दिक पांड्या
6. अक्षर पटेल
7. रिंकू सिंह
8. नीतीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर
9. मोहम्मद शमी
पढ़ें :- भारत ने अमेरिका पर अत्यधिक निर्भरता की कम, अन्य देशों से जमकर कर रहा है व्यापार
10. अर्शदीप सिंह
11. वरुण चक्रवर्ती