England T20 World Cup 2024 Squad : न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, बोर्ड की ओर से घोषित 15 सदस्यीय टीमों में आठ ऐसे खिलाड़ी हैं जो मौजूद आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रहे हैं। इनमें जोस बटलर का नाम शामिल है, जिन्हें टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान सौंपी गयी है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
दरअसल, आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून से संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज में किया जाना है। जिसके लिए टीम के ऐलान की अंतिम तिथि 1 मई है। ऐसे में सभी टीमें अपनी 15 सदस्यीय टीमों का ऐलान कर रही हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से घोषित टीम में बटलर के अलावा मोइन अली, सैम कुर्रन, जोनाथन (जॉनी) बेयरस्टो, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, रीस टॉपले का नाम शामिल है, जो मौजूदा आईपीएल सीजन में अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल रहे हैं। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है।
इंग्लैंड का 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड
1-जोस बटलर (लंकाशायर) कप्तान
2-मोईन अली (वारविकशायर)
पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
3-जोफ्रा आर्चर (ससेक्स)
4-जोनाथन बेयरस्टो (यॉर्कशायर)
5-हैरी ब्रूक (यॉर्कशायर)
6-सैम करन (सरे)
7-बेन डकेट (नॉटिंघमशायर)
पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
8-टॉम हार्टले (लंकाशायर)
9-विल जैक्स (सरे)
10-क्रिस जॉर्डन (सरे)
11-लियाम लिविंगस्टोन (लंकाशायर)
12-आदिल राशिद (यॉर्कशायर)
13-फिल साल्ट (लंकाशायर)
पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?
14-रीस टॉपले (सरे)
15-मार्क वुड (डरहम)