Entertainment: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर ख़बरों में बनी हुई हैं। फिल्म में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा की गई है। वह पिंक ऑउटफिट में बार्बी डॉल सी लग रही हैं।
पढ़ें :- Video-दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर शरमाए अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख से बोले- उम्र का तो लिहाज करो
मंगलवार को कियारा आडवाणी ने फाल्गुनी एवं शेन पिकॉक के लिए रैंप वॉक किया। कियारा ने पिंक कलर का आउटफिट पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कियारा को इस ऑउटफिट में देखकर प्रशंसक उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
पिंक कलर के ऑउटफिट में कियारा को हर कोई इंडियन बार्बी कह रहे हैं। कियारा की ये स्माइल प्रशंसकों को दीवाना बना रही है। कियारा ने शो में उनकी सासू मां भी पहुंची थीं।
वॉक करते हुए कियारा ने अपनी सास को फ्लाइंग किस किया दोनों की बॉन्डिंग को प्रशंसक बहुत पसंद कर रहे हैं। वही बात यदि वर्कफ्रंट की करें तो कियारा आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म सत्यप्रेम की कथा में दिखाई दी थीं। ये फिल्म हिट साबित हुई है। कियारा जल्द ही रामचरण के साथ गेमचेंजर में दिखाई देगी।