Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जासूसी कांड: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा-राहुल गांधी की फोन टैपिंग कराई गई

जासूसी कांड: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा-राहुल गांधी की फोन टैपिंग कराई गई

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी कांड को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष इसको लेकर सरकार को घेरने में जुटी हुई है। वहीं, सरकार का कहना है कि ये सभी आरोप झूठे हैं। वहीं, इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जासूसी कांड को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़ा किया है।

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखिए किसको कहां से बनाया प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समेत मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों की फोन टैपिंग करवाई गई है। ऐसे में केंद्र ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। रणदीप सुरजेलवाला ने कहा कि, मीडिया संगठन के कई पत्रकारों और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की भी जासूसी कराई गई।

इसलिए भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर अब भारतीय जासूस पार्टी रख देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश के लोग अब ये कह रहे हैं कि अबकी बार देशद्रही जासूस सरकार।

बता दें कि, इजरायली स्पाई सॉफ्टवेयर पेगासस के माध्यम से देश के सम्मानित जजों और सम्मानित पदों पर बैठे व्यक्तियों की, संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों की, खुद के मंत्रियों की, विपक्ष के नेताओं की और पत्रकार, वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की फोन टैपिंग की बात कही जा रही है।

 

पढ़ें :- संविधान में जो हमें हक और अधिकार मिलते हैं उसके खिलाफ है भारतीय जनता पार्टी : अखिलेश यादव
Advertisement