Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चार दिन बाद भी पुलिस नहीं पहुंची घटना स्थल, घटना में घायलो का नहीं हुआ मेडिकल परीक्षण

चार दिन बाद भी पुलिस नहीं पहुंची घटना स्थल, घटना में घायलो का नहीं हुआ मेडिकल परीक्षण

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा थाना क्षेत्र के छपवां गांव निवासी सरिता पत्नी जगरनाथ ने थाना नौतनवा में प्रार्थना पत्र देकर अपने मकान जो 92 वर्ष पूर्व बने है.उस मकान को भू-माफियाओ द्वारा 08/09/2024 को समय लगभग 10 बजे दिन में चार पहिया वाहन से राधेश्याम जायसवाल पुत्र रामचन्दर ने अपने दो पुत्रों अनिल,सुनील पुत्र गण रामनंदर अपने चार अन्य साथियों के साथ मेरी घर पर उस समय धावा बोल दिया. जिस समय मेरी सास की मृत्युयोपरांत बरखी का कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय उपरोक्त सभी लोगों ने मुझे व मेरे परिवार को दरवाजे पर चढ़ कर राधेश्याम व उनके बेटे अनिल व सुनील गाली गुप्ता देने लगे गाली देने का विरोध करने पर राधेश्याम ने ईंट से प्रहार कर दिया तथा बेटे सुनील व अनिल ने कहा कि जान से मारकर खत्म कर दो यह कहते हुए.पांच छः अन्य नाम पता अज्ञात व्यक्ति कि संख्या के साथ मिलकर 92 वर्ष पूर्व बने मकान को तोड़फोड़ कर ध्वस्त कर दिया.भु स्वामी 112 पर सूचना दी तब तक उपरोक्त लोग घटना स्थल से फरार हो गए पीड़ित ने थाने व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कारवाई करने की मांग की है।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा का कहना है तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

इस संबंध में सीओ नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी का कहना है मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्ट -राम किशुन राम 

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
Advertisement