नई दिल्ली। दो दिन बाद भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो रही है। इस सीरीज के परिणाम के बाद ही ये तय होगा की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी। जब से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के कारण अपना दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द किया हैं, इस फैसले के बाद न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टीमों के लिस्ट में 71.7 प्वाइंट्स के साथ भारत की टीम पहले पायदान पर है। जबकि न्यूजीलैंड 70 और ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्वाइंट्स के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है। आपको बता दे कि भारत अगर इस सीरीज को 2-1, 2-0, 3-1, 3-0 या फिर 4-0 से जीतता है तो ही भारत टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएगा। भारत सीरीज को 1-0 से जीतता है तो भारत की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
भारत को इस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज में कम से कम दो टेस्ट मैच जीतने होंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड की टीम के साथ फाइनल में लार्ड्स के मैदान पर उतरने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी।