Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. इस स्थिती में सीरीज जीतने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हो सकती है भारत

इस स्थिती में सीरीज जीतने के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हो सकती है भारत

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोरोना से आर्थिक संकट: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट एक ही मैदान पर कराने की तैयारी

नई दिल्ली। दो दिन बाद भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु हो रही है। इस सीरीज के परिणाम के बाद ही ये तय होगा की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी। जब से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के कारण अपना दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द किया हैं, इस फैसले के बाद न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के टीमों के लिस्ट में 71.7 प्वाइंट्स के साथ भारत की टीम पहले पायदान पर है। जबकि न्यूजीलैंड 70 और ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्वाइंट्स के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है। आपको बता दे कि भारत अगर इस सीरीज को 2-1, 2-0, 3-1, 3-0 या फिर 4-0 से जीतता है तो ही भारत टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएगा। भारत सीरीज को 1-0 से जीतता है तो भारत की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

भारत को इस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज में कम से कम दो टेस्ट मैच जीतने होंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड की टीम के साथ फाइनल में लार्ड्स के मैदान पर उतरने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी।

 

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में भारत का स्कोर 60 पार, यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल जमे, लीड 100 पार
Advertisement