नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को आबकारी नीति मामले (Excise Policy Case) के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और अन्य के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पूरक आरोपपत्र दाखिल कर दिया । (CBI) ने आरोप पत्र में मुख्यमंत्री पर आबकारी नीति मामले (Excise Policy Case) में मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक होने का आरोप लगाया है। इस साल जून की शुरुआत में, सीबीआई (CBI) ने केजरीवाल को शराब नीति मामले (Excise Policy Case) में गिरफ्तार किया था, जब राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने एजेंसी को आप सुप्रीमो केजरीवाल से अदालत में पूछताछ करने की अनुमति दी थी।
पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा
सीबीआई (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति (Excise Policy) के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की व्यापक जांच के बाद आरोपपत्र दायर किया है, जिसमें पर्याप्त वित्तीय कदाचार शामिल होने का दावा किया गया है। एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर शराब नीति मामले (Excise Policy Case) में ‘मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक’ होने का आरोप लगाया है। आरोपपत्र में कहा गया है कि आप के पूर्व मीडिया प्रभारी और केजरीवाल के करीबी सहयोगी विजय नायर कई शराब उत्पादकों और व्यापारियों के संपर्क में थे।