Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Excite Pro variant of MG ZS EV : एमजी ज़ेडएस ईवी का एक्साइट प्रो वेरिएंट लॉन्च हुआ, जानें कीमत और खूबियां

Excite Pro variant of MG ZS EV : एमजी ज़ेडएस ईवी का एक्साइट प्रो वेरिएंट लॉन्च हुआ, जानें कीमत और खूबियां

By अनूप कुमार 
Updated Date

Excite Pro variant of MG ZS EV : भारतीय बाजार में एमजी ज़ेडएस ईवी का एक्साइट प्रो वेरिएंट लांच हुआ। इस वेरिएंट की कीमत 19.98 लाख रुपये एक्‍स शोरूम रखी गई है। वहीं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत 18.98 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि अब ZS EV देश की 20 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ मिलता है।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

एमजी  एक्साइट प्रो में 50.3 kWh उच्च क्षमता वाली बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 461 किमी की उल्लेखनीय रेंज प्रदान करती है। यह मॉडल 75 से अधिक कनेक्टेड सुविधाओं से लैस है, जिसमें सेगमेंट-पहली डिजिटल की भी शामिल है, जो यूजर्स के लिए सुविधा और सुरक्षा बढ़ाती है।

एक व्यापक ईवी इकोसिस्टम विकसित करने पर जोर देने के साथ, एमजी मोटर इंडिया न केवल अपने उत्पाद लाइन-अप को आगे बढ़ा रही है, बल्कि ईवी अपनाने में सहायता के लिए बुनियादी ढांचे और शिक्षा में भी निवेश कर रही है। पूरे भारत में 15,000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के कंपनी के प्रयास इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा और पहुंच बढ़ाने के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

Advertisement