son married his mother: सोशल मीडिया में एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर पाकिस्तान की बताई जा रही है जिसमें दावा किया रहा है कि बेटे ने मां से शादी की है। इन तस्वीरों पर कई लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे है। एक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख ने इन तस्वीरों को फैक्ट चेक किया जिसमें जो बातें सामने आय़ी वो लोगो को हैरान कर रही है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर को शेयर किया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि एक बेटे ने 18 साल तक पालन पोषण करने के बाद अपनी मां से शादी कर ली। यह खबर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। अब्दुल अहमद (Abdul Ahmed) ने खुद अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है। अब्दुल ने खुद इस बात का खुलासा किया है। पोस्ट के साथ तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया गया है।
सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो अब्दुल अहद के इंस्टाग्राम प्रोफाइल तक पहुंचे। अहद ने वन वीक पहले इन तस्वीरों के साथ पूरी स्टोरी शेयर की है। इसके अलावा मदर सन मैरिज पाकिस्तान सर्च करने पर न्यूज में दो हफ्ते पुरानी खबर मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब्दुल े अपनी मां से निकाह नहीं किया बल्कि उनकी दूसरा निकाह कराया है। अब्दुल ने निकाह की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि पिछले 18 सालों में मैंने अपनी क्षमता के मुताबिक उसे एक खास जीवन देने की पूरी कोशिश की, क्योंकि उसने हमारे लिए पूरा जीवन बलिदान कर दिया।
लेकिन आखिरकार वह अपनी शांतिपूर्ण जिंदगी की हकदार थी, इसलिए एक बेटे के तौर पर मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया। मैंने अपनी मां को 18 साल बाद प्यार और जिंदगी में दूसरा मौका लेने में हेल्प की। अब्दुल दो भाई है और उनकी मां ने सिंगल मदर के रुप में उनको पाला और पोषा।