पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की छठवीं बरसी पर फरेंदा क्षेत्र के ग्राम हरपुर के बेलहिया टोला में शुक्रवार को शहीद जवान पंकज त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने के लिए मेला का आयोजन होगा। मेले में अफसर व जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। शहीद की स्मारक पर माल्यार्पण कर उनको नमन करेंगे।
पढ़ें :- मेहंदी कला से आत्मनिर्भरता का संदेश,सेवा भारती की पहल पर छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के वाहन पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें फरेन्दा तहसील के हरपुर ग्राम सभा के बेलहिया टोला के लाल पंकज त्रिपाठी शहीद हुए थे। उनका पार्थिक शरीर 16 फरवरी को गांव में आया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्रद्धांजलि देने शहीद जवान के पैतृक गांव पहुंचे थे। परिजनों को ढांढस बंधाया था। उनकी याद में हर 14 फरवरी को शहीद पंकज त्रिपाठी स्मारक पार्क में मेला का आयोजन किया जाता है।