पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनौली से सटे नेपाल के बेलहिया कस्टम कार्यालय में नकली कस्टम कागजात बनाकर भारतीय गाड़ी को नेपाल में प्रवेश दिला रहे चार दलाल दबोचे गए हैं। नेपाल कस्टम कार्यालय को इस खेल की जानकारी होने के बाद कई दिनों की घेराबंदी के बाद दलाल पकड़े गए। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले गोरखपुर के नंबर के इस भारतीय गाड़ी को लेकर चालक नेपाल के भंसार पर पकड़ा गया। पकड़े जाने पर उसने बताया कि दलाल के माध्यम से दो दिन के लिए उसने नेपाल कस्टम से कागजात बनवाया था। कागज चेक करने पर पता चला कि इस कस्टम कागज पर एक भारतीय ट्रक की एंट्री हुई है। इसके बाद कस्टम अधिकारियों को खेल समझ में आया। बेलहिया कस्टम कार्यालय के सूचना प्रवक्ता ने बताया कि कस्टम कागज चेक करने पर पता चला कि भारतीय नंबर प्लेट की क्रेटा कार का बना कागजात नकली है। गाड़ी के चालक के बताने पर आरोपी चितवन निवासी लल्लन ठाकुर, भैरहवा के विकास गुरुंग और सोनू मद्धेशिया को पकड़ा गया। सोनू ने पूछताछ में बताया कि वह कस्टम का नकली कागज नौतनवा कस्बे के साइबर कैफे से बनवाया था। गाड़ी सहित चारो आरोपियों को नेपाल कस्टम ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच चल रही है।काफी दिनों से चलता है नकली कागज का खेल – नकली कागज का खेल बहुत दिनों से चलता है। दलाल बिना कागजात के भी ज्यादा पैसा लेकर नकली आरसी कागज, कस्टम कागज, रूट परमिट बना कर भारतीय वाहनों को नेपाल में एंट्री करा देते थे। इससे चोरी के वाहनों के नेपाल भेजे जाने की आशंका अधिक हो गई है। सोनौली व्यापार मंडल के सुभाष जायसवाल ने कहा कि सीमा पर दलालों से नेपाल कस्टम का कागज बनवाना खतरे की घंटी है। कोई भी भारतीय पर्यटक फंस सकता है। उन्होंने कहा कि बेलहिया कस्टम के अधिकारियों को इस मामले में सख्ती करनी चाहिए।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- नकली भंसार कागजात का खेल पकड़ा गया,चार दलाल नेपाल में गिरफ्तार
नकली भंसार कागजात का खेल पकड़ा गया,चार दलाल नेपाल में गिरफ्तार
By विजय चौरसिया
Updated Date