पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज: नौतनवा क्षेत्र के रामनगर के पोखरहवा टोले में सोमवार की सुबह एक 50 वर्षीय किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। किसान अपने खेत में पानी चला रहा था जब अचानक तेंदुआ जंगल से निकलकर उस पर टूट पड़ा। किसान ने बहादुरी से तेंदुए का मुकाबला किया, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान किसान का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिससे तेंदुआ डरकर वापस जंगल में भाग गया।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
ग्रामीणों की मदद से घायल किसान को तुरंत रतनपुर सीएचसी ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना नौतनवा क्षेत्र के अड्डा बाजार रामनगर थवई टोला के निवासी विरेन्द्र (50) पुत्र तमई के साथ हुई। वह सुबह-सुबह अपने गोभी के खेत में पानी दे रहा था जब यह हमला हुआ। तेंदुए ने विरेन्द्र पर बार-बार हमला किया, जिससे उसके शरीर पर कई गहरे घाव हो गए। सिर पर भी गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों के आने पर तेंदुआ भाग गया, लेकिन विरेन्द्र बुरी तरह घायल हो चुका था।
इस हमले से इलाके में भय का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में तेंदुए की मौजूदगी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।