Federal Cabinet in Ukraine : रूस के साथ युद्ध के महत्वपूर्ण मोड़ पर यूक्रेन के संघीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावनाओं के बीच चार कैबिनेट मंत्रियों ने मंगलवार देर रात संसद अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अध्यक्ष कार्यालय के मुताबिक, यूरोपीय मामलों के उप प्रधानमंत्री ओल्गा स्टेफनिशिना; सामरिक उद्योग मंत्री ओलेक्जेंडर कामिशिन, न्याय मंत्री डेनिस मलिस्का और पर्यावरण मंत्री रुस्लान स्ट्राइलेट्स ने अपने-अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। कामिशिन ने रूस के आक्रमण के बीच यूक्रेन में हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने में मुख्य भूमिका निभाई थी।
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, अब क्रिकेटरों ने किया विद्रोह, BPL का बॉयकाट, BCB डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग
चारों मंत्रियों के इस्तीफे की पेशकश पर सरकार की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या इनमें से किसी मंत्री को अन्य वरिष्ठ पदों पर तैनात किया जाएगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पिछले हफ्ते संकेत दिए थे कि कैबिनेट में जल्द फेरबदल किया जाएगा।