नोएडा। नोएडा सेक्टर 126 (Noida Sector 126) में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) शुक्रवार शाम बड़ा बवाल हो गया है। यहां छात्रों दो गुटों में गोली चल गई है। इस दौरान एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया है। आनन-फानन में छात्र को कैलाश हॉस्पिटल (Kailash Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल यूनिवर्सिटी कैंपस (University Campus) में पुलिस मौजूद है और जांच-पड़ताल में जुटी है।
पढ़ें :- T20 World Cup से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने उपकप्तान शुभमन गिल पर लिया चौकाने वाला फैसला
नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के छात्रों के बीच शुक्रवार शाम झड़प हो गई। इस दौरान कैंपस के बाहर गोली चलाई गई, जो एक छात्र के पैर में लग गई। बताया जा रहा है कि एमिटी में पढ़ने वाले जिस छात्र के पैर में गोली लगी है, उसका कुछ बाहरी लोगों से झगड़ा चल रहा था। इसी को लेकर आज विवाद हुआ और गोलीबारी में गोरिश भाटी नाम के छात्र को गोली लग गई।
नोएडा पुलिस (Noida Police) ने अपने बयान में बताया, आज 11 अक्टूबर 2024 को शाम करीब 4 बजे सेक्टर-126 थाना पुलिस (Sector-126 Police Station) को सेक्टर-125 रेड लाइट के पास फायरिंग की सूचना मिली। इसके बाद सेक्टर-126 थाना पुलिस (Sector-126 Police Station) ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि सलारपुर के रहने वाले नरेंद्र भाटी (Narendra Bhati) के बेटे गौरीश भाटी (Gaurish Bhati) की जांघ में गोली लगी है। फिलहाल, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।