First 6G Device Introduced: भारत में 5G कनेक्टिविटी (Connectivity) के विस्तार के बीच कुछ कंपनियों ने साझा रूप से दुनिया के सामने पहले 6G डिवाइस को पेश किया है। जोकि 100 गीगाबिट्स प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट करने में सक्षम बताया जा रहा है। दुनिया के पहले 6जी डिवाइस (First 6G Device) का प्रोटोटाइप जापान की ओर से पेश किया गया है।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6जी डिवाइस (First 6G Device) 5जी की तुलना में 20 गुना से तेजी से काम करेगा और यह 300 फिट तक के एरिया को कवर करने में सक्षम है। ये एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि एक खास तरह का डिवाइस है, जिसको DOCOMO, NTT कॉर्पोरेशन, NEC कॉर्पोरेशन और Fujitsu जैसी कंपनियों की साझेदारी में तैयार किया गया है। इस डिवाइस पर लंबे समय से काम किया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि पिछले महीने 11 अप्रैल को पहले 6जी डिवाइस का सफल परीक्षण किया गया है। इसका परीक्षण फिलहाल सिंगल डिवाइस पर किया गया है। हालांकि, अभी इस डिवाइस की कमर्शियल टेस्टिंग नहीं हुई है। बता दें कि भारत समेत कई देशों में 6जी कनेक्टिविटी पर काम किया जा रहा है। इसमें यूजर्स को 5जी की तुलना में और भी फास्ट कनेक्टिविटी मिलेगी।