IPL Playoffs Scenario : हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज गुरुवार को आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें पॉइंट्स टेबल की नंबर एक टीम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पांचवें नंबर पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मैच के नतीजे से यह बात साफ हो सकती है कि इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम कौन-सी होगी?
पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी
दरअसल, आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, टीम ने इस सीजन खेले 9 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की। इस सीजन 8 जीत के साथ राजस्थान 16 अंक हैं, लेकिन टीम ने ऑफिशियली आईपीएल 2024 प्लेऑफ में नहीं पहुंची हैं। वहीं, अगर हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन की टीम को एक और जीत मिलती है तो टीम के कुल 18 अंक हो जाएंगे। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।
बता दें कि लीग में सभी टीमों को 14-14 मैच खेलने हैं। जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स अपने 11 मैच खेल चुकी हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 9-9 मैच खेले हैं। इसके अलावा लखनऊ सुपर जॉयंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 10-10 मैच खेले हैं। वहीं, पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स के नीचे कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जॉयंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टॉप-4 में पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर है।