Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चंदन मिश्रा हत्याकांड में पांच पुलिस कर्मी सस्पेंड, डयूटी में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

चंदन मिश्रा हत्याकांड में पांच पुलिस कर्मी सस्पेंड, डयूटी में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। चंदन मिश्रा हत्याकांड में पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हे सस्पेंड कर दिया गया है। डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई। बता दें कि पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर पैरोल पर आए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल में हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों से पश्चिम बंगाल में पूछताछ की जा रही है, कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें पटना लाया जाएगा। कुछ और आरोपियों के ठिकानों की जानकारी मिली है, वहां छापेमारी की जा रही है। इस घटना में सबसे पहले तौसीफ रजा उर्फ बादशाह का नाम सामने आया था।

रिपोर्ट-सतीश सिंह

 

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
Advertisement