Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान के दौसा में 150 फीट नीचे बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम आर्यन, 27 घंटे बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

राजस्थान के दौसा में 150 फीट नीचे बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम आर्यन, 27 घंटे बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

राजस्थान के दौसा के काली घाट गांव में पांच साल मासूम आर्यन खेत में बोरवेल में गिर गया था। आर्यन को निकालने के लिए सोमवार से राहत एंव बचाव कार्य़ चलाया जा रहा है। 27 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी उसे बोरवेल से बाहर नहीं निकाला जा सका है। मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया।

पढ़ें :- Assam Mine Accident: असम की खदान में पानी भरने से एक मजदूर की मौत, फंसे आठ लोगों बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आर्यन अपनी मां के साथ खेत में था और उसका पैर फिसलने की वजह से खुले बोरवेल में गिर गया। बोरवेल की गहराई करीब 160 फीट है। जिसे तीन साल पहले खोदा गया था। हांलकि इस बोरवेल का इस्तेमाल नहीं हो रहा था, क्योंकि शुरुआत में ही इसमें मोटर फंस गई थी जब से खुला पड़ा था।

मासूम आर्यन को बोरवेल से बाहर निकालने का अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान सीसीटीनी कैमरे की मदद से आर्य़न की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पाइप के जरिये लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को जेसीबी से खुदाई कर आर्यन को बाहर निकालने की कोशिश की गई,लेकिन काफी गहराई होने की वजह से काम मंगलवार को रोक दिया गया। अब बगल में खुदाई कर एक टनल बनाया जा रहा है।

बोरवेल के बराबर में एक टनल खोदा जा रहा है। बोरवेल से बच्चे को निकालने के कई और भी विकल्प तलाशे गये, लेकिन किसी में कामयाबी नही मिली। रस्सी के सहारे भी आर्यन को निकालने में सफलता नही मिली।

पढ़ें :- Rajasthan: तीन साल की मासूम बच्ची चेतना हार गई जिंदगी की जंग, दसवें दिन बोरवेल से निकाला गया बाहर

दौसा के अतिरिक्त पुलिस अक्षीक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि कैमरे से देखे जाने पर नजर आया कि बच्चा 150 फीट की गहराई पर है। उन्होंने कहा कि इतनी गहराई रेस्क्यू में बड़ी चुनौती बन रही है। बच्चे के बोरवेल में गिरते ही राहत एंव बचाव कार्य शुरु हो गया। घटनास्थल पर प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की तरफ से कोशिशे की जा रही हैं।

Advertisement