Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS 3rd Test Day 4 Stumps: टीम इंडिया के लिए गाबा टेस्ट में फॉलो ऑन टला; गेंदबाजों से बल्ले से बचाई लाज

IND vs AUS 3rd Test Day 4 Stumps: टीम इंडिया के लिए गाबा टेस्ट में फॉलो ऑन टला; गेंदबाजों से बल्ले से बचाई लाज

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 3rd Test Day 4: ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन भारत जे नजरिए से काफी अहम रहा है। तीसरे दिन 51 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम ने चौथे दिन खुद को फॉलो से बचा लिया। जिसमें केएल राहुल और रविन्द्र जड़ेजा की अर्धशतकीय पारी के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की नाबाद साझेदारी अहम भूमिका निभाई।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

गाबा टेस्ट के चौथे दिन स्टंप्स की घोषणा तक भारत ने पहली पारी में 74.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। हालांकि, भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। आकाशदीप 27 और बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले केएल राहुल 139 गेंदों में 84 रन और रविन्द्र जड़ेजा 123 गेंदों में 77 रनों की अहम पारी खेलकर आउट हुए। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज कप्तान पैट कमिन्स रहे हैं। उन्होंने 20.5 ओवर में 80 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

कमिन्स के अलावा, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, नाथन लियोन और जोश हेज़लवुड को एक-एक विकेट मिला है। अब इस मैच का आखिरी दिन दोनों टीमों के नजरिए से काफी अहम होने वाला है। पांचवें दिन यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी भारतीय पारी को कितना लंबा खींच सकती है। फिलहाल, अब यह मैच ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है।

Advertisement