Dry hair quickly in winter: ठंड के मौसम बालों को जल्दी सुखाना किसी चुनौती से कम नही है। क्योंकि ठंड के मौसम में बाल जल्दी नही सूखते है। कुछ लोग बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते है लेकिन हेयर ड्रायर का अधिक इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो सकते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ट्रिक बताने जा रहे है जिससे बाल जल्दी सूख सकते है।
पढ़ें :- बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक
बिना हेयर ड्रायर के बालों को जल्दी सूखाने का सबसे अच्छा तरीका तौलिया से होता है। तौलिया कॉटन की हो तो ज्यादा अच्छा होता है क्योंकि कॉटन की तौलिया पानी को अच्छे से सोखने का काम करती है। इसके लिए हेयर वॉश के तुरंत बाद बालों को कॉटन की तौलियां में लपेट लें।
नहाने के बाद बालों को हल्का हल्का दबाते हुए पोछ लें। एक्स्ट्रा पानी को झटक कर बाहर निकाल लें।इसके बाद जैसे ही पानी सूख जाए, सीरम लगाकर अपने बालों को ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बाल सूख जाएंगे। आप तौलिया की जगह टी शर्ट और दुपट्टे का भी इस्तेमाल कर सकते है।
इसके लिए पुरानी कॉटन की टी शर्ट और दुपट्टे को बाल धोने से तुरंत बाद लपेट लें। ऐसा करने से बालो का एक्स्ट्रा पानी रिमूव हो जाएगा। बालों को जल्दी सूखाने के लिए ध्यान रखें कि बाल धोने के तुरंत बाद बाथरुम में ही बालो का सारा पानी निचोड़ लें। इसके बाद तौलिया लपेटे। ऐसा करने से बाल जल्दी सूख जाएंगे। आप धूप में भी बाल सूखा सकती हैं।