लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सियासत का दौर शुरू हो गया है। सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी को घेरने में जुटे हैं। वहीं, अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अब राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस के लिए वोट बड़ा है, देश और वीरता नहीं।
पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने दुश्मनों के होश उड़ाए, लेकिन नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी सहित कुछ कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। भारत-विरोधी गैर-ज़िम्मेदाराना बयानबाज़ी कर रहे हैं, सेना के शौर्य पर सवाल, और पाकिस्तान पर रहम! कांग्रेस के लिए वोट बड़ा है, देश और वीरता नहीं!
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने दुश्मनों के होश उड़ाए,
लेकिन नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी सहित कुछ कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
भारत-विरोधी गैर-ज़िम्मेदाराना बयानबाज़ी कर रहे हैं,
सेना के शौर्य पर सवाल, और पाकिस्तान पर रहम!
कांग्रेस के लिए वोट बड़ा है, देश और वीरता…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 24, 2025
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
वहीं, इससे पहले डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और ‘कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष’ राहुल गांधी की उबाऊ व थकाऊ जोड़ी ने अपनी उम्रदराज पार्टी को मजाक का विषय बना दिया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों में ‘बौनी समझ’ रखने वाली इस जोड़ी और उनकी पार्टी में दुनियादारी समझने वाले नेताओं में जमीन-आसमान का फर्क है। आर्थिक एवं विदेशी मामलों को समझने वाले कांग्रेस के कुछेक नेता आपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार को लेकर जहां सकारात्मक हैं, वहीं खरगे-गांधी की जोड़ी ने ‘घोर नकारात्मकता का खोल ओढ़’ रखा है। ‘आपरेशन सिंदूर’ के सफल होने के बाद से ही इस जोड़ी के चेहरों पर मातम पसरा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर जाकर मय सबूत के साथ प्रहार कर दिया जो अब उनकी खुन्नस में तब्दील हो गया है।