नई दिल्ली। दुनिया में अंधविश्वास (superstition) को खत्म करने के लिए वैज्ञानिक हमेशा तार्किक और साइंटिफिक बातें ही करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी वैज्ञानिकों को ही अंधविश्वास का पालन करते देखा है? यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह 100 फीसदी सच है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि नासा के वैज्ञानिकों (NASA scientists) के एक विचित्र अंधविश्वास की, जो मूंगफलियों (peanuts) से जुड़ा है। नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार मिशन से जुड़े किसी जटिल वक्त के दौरान अगर वो मूंगफली खाते हैं तो मिशन 100 फीसदी सफल होता है। उनके साथ सब कुछ सकारात्मक होता है।
पढ़ें :- Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग गैलेक्सी इवेंट की तारीख आयी सामने; जानें- कब लॉन्च होगी Galaxy S25 5G सीरीज
Director of Planetary Science Lori Glaze and I have our @nasajpl lucky peanuts at hand. Just under 3 hours until @NASAPersevere’s landing! #CountdownToMars pic.twitter.com/vQU7FxFGfq
— Thomas Zurbuchen (@Dr_ThomasZ) February 18, 2021
हालांकि नासा के वैज्ञानिकों (NASA scientists ) ने नए-नए तरह के आविष्कार कर कई अनसुलझी गुत्थियों को सुलझाया । ऐसे सवालों का जवाब लोगों को समझाया जो लोगों को दुनिया से परे लगते थे। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नासा के साइंटिस्ट किसी भी मिशन को शुरू करने या स्पेस साइंस से जुड़े ठोस कदम उठाने से पहले मूंगफली (NASA scientists eat peanuts during mission) जरूर खाते हैं। वो इसे एक प्रथा की तरह मानते हैं, हालांकि, ये महज एक अंधविश्वास है और कुछ नहीं।
पढ़ें :- Viral Video : तेहरान एयरपोर्ट मौलवी की सलाह भड़की ईरानी लड़की, पगड़ी उछालकर बनाया हिजाब, जानें पूरा मामला?
1960 में हुई थी विचित्र मान्यता की शुरुआत
रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रथा की शुरुआत 1960 के दशक में हुई थी। उस दौरान रेंजर-7 नाम का एक एयरक्राफ्ट लॉन्च के दौरान 6 बार उड़ने में असफल रहा था। पूरी टीम इस बात से निराश थी। जब सातवीं बार एयरक्राफक्ट को उड़ान के लिए तैयार किया गया तो सभी लोग काफी चिंता में थे। तब किसी ने सभी को मूंगफली खाने के लिए दे दिया जिससे उनकी चिंता कम हो। उस दिन एयरक्राफ्ट सफल उड़ान भरने में कामयाब रहा और तब से मूंगफली को नासा के वैज्ञानिकों ने अपनी नौकरी का अहम सदस्य मान लिया। किसी भी मुश्किल मिशन की तैयारी के दौरान नासा के वैज्ञानिक मूंगफली खाने लगे।
We are ready! This is @NASAPersevere’s entry, descent, and landing (EDL) team, excitedly tossing lucky peanuts. They’ve ensured the rover is best equipped for a successful landing on #Mars. Watch the live landing show starting at 2:15pm ET / 11:15am PT https://t.co/dY9HOzumzw pic.twitter.com/jGQIkSpxEf
— Thomas Zurbuchen (@Dr_ThomasZ) February 18, 2021
पढ़ें :- Video -सऊदी के कई शहर भारी बारिश के कारण डूबे, नेशनल मीटियोलॉजिकल सेंटर ने जारी किया एलर्ट
अब हर मिशन से पहले आ जाती है मूंगफली
नासा की सोलर सिस्टम एक्सप्लोरेशन वेबसाइट के अनुसार जिस शख्स ने लोगों को मूंगफली खाने को दिया था। उसका नाम डिक वॉलेस था। उन्होंने रिपोर्ट में कहा- मुझे लगा था कि मूंगफली खिलाने से लोगों की चिंता कुछ वक्त के लिए दूर हो जाएगी। तब से अब तक जब भी कोई मिशन होता है तो मूंगफली के डिब्बे पहले ही मिशन कंट्रोल रूम में पहुंच जाते हैं।