Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3.  Force Gurkha 5-door : फोर्स की नई गुरखा का टीजर हुआ जारी , जानें डिजाइन के बारे में  डिटेल्स

 Force Gurkha 5-door : फोर्स की नई गुरखा का टीजर हुआ जारी , जानें डिजाइन के बारे में  डिटेल्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Force Gurkha 5-door :  फ़ोर्स ने मजबूत ऑफ-रोडर नई गुरखा का टीजर जारी कर दिया है और इसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसी के साथ् लंबे समय से चल रहा इतजार अब खत्म होने वाला है। नई फोर्स गोरखा 5-डोर टीज़र से पता चलता है कि इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ बाहरी रिंग बनाने वाले एलईडी डीआरएल के साथ अपने गोलाकार हेडलाइट डिज़ाइन को बरकरार रखा जाएगा। टीजर में नई फ़ोर्स गुरखा का डिजाइन के बारे में काफी डिटेल्स मिलती हैं।

पढ़ें :- Force Gurkha 5-Door : फोर्स गुरखा 5-डोर इस दिन होगी लॉन्च ,ऑफ-रोडिंग के लिए लोकप्रिय एसयूवी है

LED हेडलैम्प्स मिलेंगे
कंपनी इस नए मॉडल को 3 डोर और 5 डोर वर्जन में पेश करेगी। कंपनी इस नए मॉडल को 3 डोर और 5 डोर वर्जन में पेश करेगी। इसमें 4X4 की खूबी तो जरूर मिलेगी ही, साथ ही  इसके डिजाइन में इस बार काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें 4WD के लिए आगे की तरफ नॉब दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में नयापन मिलेगा यहां LED हेडलैम्प्स मिलेंगे।

इंजन और पावर
गुरखा 5-डोर में 2.6L डीजल इंजन मिलेगा जोकि 91bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। यह वही इंजन है जो 3 -डोर वर्जन को पावर देता है लेकिन इस इंजन को इस बार ट्यून किया जा सकता है। इसके अलवा नए मॉडल में 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। फोर्स गुरखा 5-डोर में 2,825mm व्हीलबेस हो सकता है।

बिक्री पर असर पड़ सकता
इस समय बाजार में मौजूदा महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी ही ग्राहकों के पास ऑप्शन के तौर पर हैं। लेकिन अगर गुरखा 5-डोर धमाकेदार अंदाज में आती है तो थार और जिम्नी की बिक्री पर असर पड़ सकता है।

Advertisement