Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Likes और Views के लिए फूंक दिये उत्तराखंड के जंगल; बिहार के तीन युवक गिरफ्तार

Likes और Views के लिए फूंक दिये उत्तराखंड के जंगल; बिहार के तीन युवक गिरफ्तार

By Abhimanyu 
Updated Date

Chamoli forests fire Case: पिछले दिनों उत्तराखंड में कई जगहों पर जगलों में आग लगने की घटना सामने आयी थी। जिसमें देहरादून से लगभग 260 किमी दूर चमोली (Chamoli) जिले के गैरसैंण क्षेत्र के जंगल (Forest of Gairsain Area) भी शामिल रहे थे। वहीं, चमोली के जगलों में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मूलरूप से बिहार के बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- UP Weather : यूपी में मानसून की एंट्री, लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश से गर्मी से राहत,अलर्ट जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चमोली (Chamoli) जिले के गैरसैंण क्षेत्र के जंगल (Forest of Gairsain Area) में आग लगाने वाले आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले ब्रजेश कुंवर, सुखलाल और सलमान के रूप में हुई है। कथित तौर पर आरोपियों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अधिक लाइक, व्यूज और फॉलोवर्स हासिल करने के लिए जंगल में आग लगायी और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।

वायरल वीडियो के आधार पर खुद संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इन्हें चमोली से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी शनिवार शाम गिरफ्तार किए गए थे। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।

चमोली के एसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि गैरसैंण थाना अंतर्गत आने वाले पांडुखाल गांव के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों का पता लगाया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मूल रूप से बिहार के रहने वाले तीनों आरोपी वहां मजदूरी करते हैं।

एसपी पंवार ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने बताया कि वे नाटकीय वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर अपनी पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए अधिक लाइक और फॉलोवर्स हासिल करना चाहते थे।

पढ़ें :- Viral Video: नशे में धुत कार ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटा, SI ने मांगा था डॉक्यूमेंट
Advertisement