मुंबई। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Former Bihar CM Lalu Prasad Yadav) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 76 साल की आयु में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुंबई के अस्पताल (Mumbai Hospital) में एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) हुई है।
पढ़ें :- भाजपा के पास बांटने और काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं और वो विकल्प हार जाएगा : मनोज झा
सूत्रों ने बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञों ने लालू को एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी। डॉक्टरों की सलाह के बाद गुरुवार को लालू की एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई। बता दें कि लालू सेहत से जुड़ी कई गंभीर चुनौतियों से जूझ रहे हैं। लालू इससे पहले सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण करा चुके हैं। लालू के लिए किडनी उनकी बेटी ने दान की है। नाजुक सेहत को देखते हुए अदालत ने लालू को इलाज कराने की अनुमति दी है, जिसके आधार पर वे विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में अपना इलाज करा रहे हैं।
लालू की सेहत के बारे में सूत्रों ने बताया कि 10 सितंबर को उन्हें एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि 76 वर्षीय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को चिकित्सा जांच के बाद एक या दो दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है। 2014 में लालू इसी अस्पताल में महाधमनी वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी करा चुके हैं। साल 2018 और 2023 में फॉलो-अप के लिए लालू एक बार फिर इसी अस्पताल में आए थे। सूत्रों ने बताया कि लालू का इलाज करने वाली चिकित्सकों की टीम में डॉ संतोष डोरा और डॉ तिलक (सुवर्णा) शामिल रहे।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav)की बेटी रोहिणी ने पिता के लिए नवंबर, 2022 में किडनी दान किया था। लंबे समय तक किडनी संबंधी बीमारियों से जूझने के बाद लालू ने सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) कराया था। खबरों के मुताबिक लालू 56 से अधिक तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। खबरों के मुताबिक लालू की दूसरी बेटी रोहिणी सिंगापुर में ही रहती हैं। लंबे समय तक बीमारी से जूझते रहे लालू ने बेटी रोहिणी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह के बाद किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) कराने पर हामी भरी थी।