Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे को इंडियन टीम में मिला मौका; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में आएंगे नजर

पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे को इंडियन टीम में मिला मौका; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में आएंगे नजर

By Abhimanyu 
Updated Date

India U19 vs Australia U19 Multi Format Series: भारत की अंडर-19 मेंस क्रिकेट टीम 21 सितंबर से अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू दो अलग-अलग फार्मेट की सीरीज के खेलने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों के लिए मोहम्मद अमान (UPCA) को कप्तान बनाया गया है, जबकि मल्टी डे सीरीज में टीम की कप्तानी सोहम पटवर्धन करने वाले हैं। वहीं, दोनों सीरीज में सीनियर टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भी मौका मिला है।

पढ़ें :- Video: विराट कोहली से बोले कोच गौतम गंभीर, "मुझसे ज्यादा तो तुम मैदान पर झगड़ते हो..." जानिए पूरा मामला

ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत U19 टीम:

रुद्र पटेल (उपकप्तान) (GCA), साहिल पारख (MAHCA), कार्तिकेय केपी (KSCA), मोहम्मद अमान (कप्तान) (UPCA), किरण चोरमले (MAHCA), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर) (MCA), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर) (SCA), समित द्रविड़ (KSCA), युधाजीत गुहा (CAB), समर्थ एन (KSCA), निखिल कुमार (UTCA), चेतन शर्मा (RCA), हार्दिक राज (KSCA), रोहित राजावत (MPCA), मोहम्मद एनान (KCA)।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ मल्टी डे सीरीज के लिए भारत U19 टीम:

वैभव सूर्यवंशी (बिहार CA), नित्या पंड्या (BCA), विहान मल्होत्रा ​​ (उपकप्तान) (PCA), सोहम पटवर्धन (कप्तान) (MPCA), कार्तिकेय केपी (KSCA), समित द्रविड़ (KSCA), अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर) (MCA), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर) (SCA), चेतन शर्मा (RCA), समर्थ एन (KSCA), आदित्य रावत (CAU), निखिल कुमार (UTCA), अनमोलजीत सिंह (PCA), आदित्य सिंह (UPCA), मोहम्मद एनान (KCA)।

पढ़ें :- IPL Retention Rule: कब तक जारी होंगे आईपीएल के रिटेंशन नियम? बड़ा अपडेट आया सामने
Advertisement