Former ISRO chief Radhakrishnan: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) हर साल ‘विजयादशमी’ के मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करता है। यह कार्यक्रम नागपुर इस बार रेशमबाग मैदान में आयोजित होगा। संघ के इस वार्षिक कार्यक्रम में पूर्व इसरो प्रमुख राधाकृष्णन चीफ गेस्ट होंगे।
पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
आरएसएस ने सोमवार को अपने एक्स में लिखा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित श्री विजयादशमी उत्सव 12 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 7.40 बजे रेशिमबाग, नागपुर में संपन्न होगा। इस उत्सव में प्रमुख अतिथि पद्म भूषण डॉ. के. राधाकृष्णन, भूतपूर्व अध्यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) होंगे और परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत का उद्बोधन होगा।”
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित श्री विजयादशमी उत्सव 12 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 7.40 बजे रेशिमबाग, नागपुर में संपन्न होगा। इस उत्सव में प्रमुख अतिथि पद्म भूषण डॉ. के. राधाकृष्णन, भूतपूर्व अध्यक्ष, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) होंगे और परम पूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहन… pic.twitter.com/xBhKmHeN0s
— RSS (@RSSorg) September 16, 2024
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
बता दें कि भारत को पहले प्रयास में मंगल ग्रह तक पहुंचाने में प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक डॉ. कोप्पिल्लील राधाकृष्णन का अहम योगदान था। उनका जन्म 29 अगस्त 1949 को केरल के इरिंजालकुड़ा में हुआ था। उन्होंने 1970 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री केरल विश्वविद्यालय से हासिल की।
साल 1971 में डॉ. राधाकृष्णन ने तिरुअनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में बतौर एवियॉनिक्स इंजीनियर के तौर पर इसरो में काम करना शुरू किया। हालांकि, बाद में उन्हें विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का निदेशक भी बनाया गया।