पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ बुधवार को नौतनवा तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने उप जिलाधिकारी नवीन कुमार से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की जनता को हो रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
पूर्व विधायक ने क्षेत्रीय विकास, जनसुविधाओं की कमी और प्रशासनिक लापरवाही से जुड़ी समस्याओं को मजबूती से रखा। उप जिलाधिकारी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख प्रहलाद प्रसाद, संजय पांडेय, प्रधान अखिलेश्वर शुक्ल उर्फ पुजारी शुक्ला, संतोष मणि त्रिपाठी, तैयब खान, राहुल त्रिपाठी, गौरव पांडेय, आदर्श पांडेय, गोलू पाठक, विनीत पांडेय सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।