Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विधानसभा में संबोधन पर भड़के पूर्व विधायक,विधायक ऋषि त्रिपाठी को देंगे लीगल नोटिस

विधानसभा में संबोधन पर भड़के पूर्व विधायक,विधायक ऋषि त्रिपाठी को देंगे लीगल नोटिस

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल मुन्ना सिंह विधायक ऋषि त्रिपाठी के सदन में दिए गए बयान से नाराज हो गए हैं। इसको लेकर उन्होंने आज अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सदन में कहा कि नौतनवा में पिछले 40 वर्षों से गुंडों और माफियाओं का राज था। इस बयान पर भड़कते हुए मुन्ना सिंह ने कहा, मैं भी विधायक था, लेकिन मैं न तो गुंडा हूं और न ही माफिया। अगर विधायक ने मुझे माफिया कहा है, हम उन्हें लीगल नोटिस भेजेंगे।”

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “विधायक जी कहते हैं कि प्रदेश गुंडा-माफिया मुक्त हो गया है, लेकिन हकीकत यह है कि सरकार मुस्लिम दबंगों को बर्दाश्त नहीं कर रही, जबकि तमाम बंदूकधारी भाजपा सरकार की शोभा बढ़ा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “अच्छाई और बुराई का हिसाब 2027 के चुनाव में होगा, तब पता चलेगा कि कौन कितना अच्छा और कितना बुरा है।”

पूर्व विधायक के इस बयान के बाद नौतनवा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि विधायक ऋषि त्रिपाठी इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

https://youtube.com/shorts/rRxVDdpEtpc?si=LbJV1ifYEJCGLGqY

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement