नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर पार्टी के अध्यक्ष (Janata Dal Secular Party President) एचडी देवेगौड़ा (Former PM HD Devegowda) रविवार को दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा की। इस दौरान पूर्व पीएम के साथ मेट्रो के आला अधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ें :- Indian Army Day : PM मोदी ने INS सूरत, नीलगिरि और वाघशीर युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया, जानें इनकी ताकत
Delhi: Former Prime Minister and JD(S) leader HD Deve Gowda travelled in the Delhi metro today pic.twitter.com/mlW8ctxkBK
— santosh singh (@SantoshGaharwar) August 4, 2024
इससे पहले जेडीएस प्रमुख ने शनिवार को प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Minister Museum) का दौरा किया। पूर्व प्रधानमंत्री ने संग्रहालय की सराहना की। देवेगौड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करना एक अभिभूत करने वाला और विनम्र अनुभव था। उन्होंने संग्रहालय की परियोजना की कल्पना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को बधाई दी।